Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 May 2022 7:56 am IST


पीएम मोदी ने बर्लिन में कहा- नया भारत केवल सिक्योर फ्यूचर की नहीं सोचता, रिस्क लेता है...


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि एक नए पुनरुत्थान वाले भारत ने दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मन बना लिया है और उन्होंने प्रवासी भारतीयों से वैश्विक स्तर पर बड़ी प्रगति करने में देश की मदद करने का आग्रह किया। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा और महत्वाकांक्षी भारत ने तेजी से विकास करने के लिए राजनीतिक स्थिरता की जरूरत को समझा और महज एक बटन के स्पर्श से तीन दशकों की अस्थिरता को खत्म कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं आपसे मोदी सरकार के बारे में बात नहीं करने आया हूं। आज मन करता है कि जी भरकर आप लोगों से भारत के लोगों की शक्ति और उनके सामर्थ्य की बात करूं और उनका गौरव गान करूं। आज सरकार निवेशकों के पांव में जंजीरें डालकर नहीं उनके मनोबल को बढ़ाकर आगे बढ़ रही है। आज कारोबार का सबसे उन्‍नत माहौल भारत में मौजूद है।