Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 9:01 am IST

जन-समस्या

महंगाई के खिलाफ गैस सिलिंडरों के साथ भैंसा-बुग्गी पर बैठकर निकाली रैली


बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी और देशभर में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ उत्तराखंड क्रांतिदल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक रावत की अगुवाई में देहरादून में भैंसा-बुग्गी पर सवार होकर रैली निकाली। रैली की शुरुआत पार्टी कार्यालय से हुई जो महाराज अग्रसेन चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, परेड ग्राउंड होते हुए कचहरी स्थित कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली के बाद आयोजित सभा में केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर है। जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। युवा केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उक्रांद जनता की मांग और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य की हालत देखकर हम उसको सुधारने के लिए सड़कों पर संघर्ष करते हैं। पछवादून जिलाध्यक्ष गणेश काला ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है।