Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 11:20 am IST


शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 240 लोगों को बांटे घर, कन्याओं के हाथों निकलवाई लॉटरी


देहरादून/टिहरी : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीडीए की धौलास परियोजना के 240 आवासों की लॉटरी पूरी पारदर्शिता के साथ निकाली गई. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छोटी कन्याओं के हाथों लॉटरी निकलवाई. इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर और सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया सहित अधिकारी मौजूद रहे. नगर निगम सभागार में हुए कार्यक्रम में प्राधिकरण की धौलास परियोजना में कुल 240 आवास की लॉटरी निकाली गई. कुल 710 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण शहरी निदेशालय में कराया था और प्राधिकरण की इस योजना के लिए अपना पंजीकरण भी कराया है. शुक्रवार को पूरी पारदर्शिता के साथ 240 लाभार्थियों को चयनित किया गया. साथ ही 96 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची के लिए भी चयनित किया जाएगा.डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में भी पीएम आवास योजना का लाभ मिल रहा है. काशीपुर में 7776 आवास जबकि हरिद्वार में 2464 आवास आवंटित किए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है. प्रधानमंत्री का मानना है कि भारत आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आज भारत का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. इस क्रम में भारत में निवास कर रहे प्रत्येक भारतीय के पास अपना आवास होना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को किया गया. जिसका लाभ देश की जनता को मिल रहा है.