Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 6:04 pm IST

राजनीति

हरीश रावत ने इंदिरा गांधी को बताया दुर्गा, कहा- देश की अखंडता और एकता के लिए दी शहादत


देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की आज 104वीं जयंती है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को याद किया. साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी को दुर्गा का प्रतीक भी बताया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राण दिए थे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुए समस्त लोकतांत्रिक ताकतों और कांग्रेसजनों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी व्यक्तित्व के धनी महिला थीं. देश ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया के सर्वकालिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहीं. हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने भारत के गौरव को बढ़ाया और महिलाओं को एक शीर्ष स्थान पहुंचाया. जिसे दुर्गा कहा जाता है, वो दुर्गात्व की प्रतीक थीं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यह शब्द संसद में अटल बिहारी वाजपेयी के इंदिरा गांधी के प्रति रहे। जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी की तुलना दुर्गा से की थी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. ऐसे में कांग्रेस उन्हें नमन करती है.