Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 11:09 am IST

नेशनल

पुणे : एनडीए के 144वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में पहुंचे सीडीएस चौहान, महिला कैडेट्स को दी बधाई...


महाराष्ट्र के पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी की पासिंग आउट परेड में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शिरकत की। 

सीडीएस चौहान ने एनडीए के 144वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करते हुए महिलाओं की तारीफ की। जनरल चौहान ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं महिला कैडेटों समेत आप सभी को बधाई देता हूं। आज देश की महिलाएं राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने एनडीए को समान स्तर पर ला दिया है, जहां पहले सिर्फ पुरुष होते थे, वहीं अब महिलाएं भी इसका हिस्सा है। सीडीएस ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि महिलाओं ने अपने पुरुष भाईयों के समान जिम्मेदारियों को उठाने का संकल्प लिया है।  

जनरल चौहान ने कहा कि, हम आज सेना में एक नई क्रांति देख रहे हैं, जो ज्यादातर टेक्नोलॉजी से संचालित हो रही हैं। वहीं, उन्होंने भारत की सशस्त्र सेनाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, सशस्त्र सेना भी एक बड़े परिवर्तन की राह पर हैं। संयुक्तता, एकीकरण और रंगमंचीय कमानों का निर्माण विचाराधीन है। 

इसी बीच, सीडीएस ने कहा कि हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जब वैश्विक सुरक्षा की स्थिति सबसे अच्छी नहीं है, और अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक व्यवस्था प्रवाह की स्थिति में है।