Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 8:00 pm IST


13 साल पहले अपने परिजनों से बिछड़ी बेटी, DNA टेस्ट के बाद परिजनों को सौंपा


 महज 5 साल की उम्र में 13 साल पहले नेपाल से अपने परिजनों से बिछड़ी एक लड़की को आखिरकार अपना घर मिल गया. परिजनों से डीएनए मिलान के बाद इस बेसहारा को सहारा मिला है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लड़की के डीएनए टेस्ट मिलान के बाद आज उसके माता-पिता को सौंप दिया है. यह बेसहारा लड़की साल 2018 से राजकीय बालिका गृह बख अल्मोड़ा में रह रही थी. जिसकी उम्र अब 18 साल हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, नेपाली मूल की यह बालिका नेपाल से 13 साल पहले अपने घर से लापता हो गई थी. तब इस बालिका की उम्र महज 5 साल थी. उसके बाद साल 2018 में यह बालिका हल्द्वानी में पायी गयी, इस दौरान उसके साथ बलात्कार का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद बालिका को बाल कल्याण समिति नैनीताल के माध्यम से राजकीय किशोरी गृह बख में रखा गया था.