Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Jun 2022 5:23 pm IST


पुल के एबेटमेंट की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी


उत्तरकाशी : कलक्ट्रेट कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित जिला मुख्यालय की लाइफ लाइन कहे जाने वाले निर्माणधीन तिलोथ पुल एबेटमेंट की धीमी प्रगति पर डीएम अभिषेक रूहेला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौके पर ही ईई लोनिवि को कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए प्रत्येक पांच दिन में किए गए कार्य की फोटो ग्राफ्स प्रस्तुत करने को कहा। बता दें कि वर्ष 2012-13 की आपदा में क्षतिग्रस्त तिलोथ पुल का निर्माण कार्य 10 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। जबकि विभाग इसके निर्माण पर लगभग 4.80 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी निर्माण कार्य सालों से पुल के एबटमेंट पर ही फंसा है। उत्तरकाशी और तिलोथ के बीच भागीरथी नदी पर 102 मीटर लंबे स्पान का मोटर पुल आपदा की भेंट चढ़ने से स्थानीय जनमानस खासा परेशान है। अनुबंध के मुताबिक ठेकेदार ने अक्तूबर 2018 में निर्माण पूरा करना था। वर्ष 2020 में 4.67 करोड़ की धनराशि पर नया अनुबंध हुआ। लेकिन वर्तमान में फाउंडेशन की हार्ड-रॉक को तोड़ने का काम बेहद ही धीमी गति से चल रहा है।