Read in App


• Mon, 18 Mar 2024 3:29 pm IST


45 सरकारी संस्थानों को एक साल के लिए मिलेगा मुफ्त इंटरनेट


अल्मोड़ा। भारत नेट प्रोजेक्ट योजना के तहत बीएसएनएल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी संस्थाओं को हाईस्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ेगा। योजना के दूसरे चरण के लिए 45 सरकारी संस्थानों का चयन किया गया है। इन संस्थानों को एक साल के लिए मुफ्त इंटरनेट की सौगात मिलेगी। बीएसएनएल के जीएम प्रचालन क्षेत्र एमएस निर्खुपा ने बताया कि हवालबाग और ताकुला ब्लॉक के 45 आंगनबाड़ी केंद्र, पीएचसी, प्राथमिक विद्यालय समेत अन्य सरकारी संस्थान भारत नेट प्रोजेक्ट योजना से जुड़ेंगे। हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू होने का लाभ विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मियों को मिलेगा।