Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Nov 2022 10:48 am IST


सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन कर रही है परेशान ? घर पर बना मॉइश्चराइजर करें ट्राई


वैसे तो हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है। लेकिन सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग ड्राई स्किन से परेशान होते हैं।इस तरह की स्किन टाइप के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं लेकिन इन सभी मॉइश्चराइजर में केमिकल होता है और चेहरे पर केमिकल लगाने से स्किन पर इसका साइड इफेक्ट होता है। यहां हम बता रहे हैं घर में बनने वाले मॉइश्चराइजर के बारे में -

घर पर मॉइश्चराइजर बनाने की सामग्री - फिल्टर पानी, ताजे संतरे के छिलके, हल्दी साबुत, एलोवेरा जेल और नींबू का एसेंशियल ऑयल

मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका

- इसे बनाने के लिए एक सॉस पैन लें और सॉस पैन में 1 कप फिल्टर पानी डालें और उबालना शुरू करें।
- जब पानी उबलने लगे तो इसमें ताजे संतरे के छिलके और हल्दी डालें।
- फिर पानी को मीडियम आंच पर 2 मिनट तक उबालें।
- 2 मिनट के बाद सॉस पैन को आंच से उतार लें और 30 मिनट तक इंतजार करें।
- अब 2 बड़े चम्मच अर्क इसमें से निकाल कर बड़े बर्तन में डालें।
- इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
- फिर इसमें नींबू के एसेंशियल ऑयल की 6-7 बूंदें मिलाएं और लगातार 2 मिनट तक चलाएं।
- एक साफ मेकअप की डिब्बी में इसे डालें।

कैसे करें इस मॉइश्चराइजर को अप्लाई - घर में बने इस मॉइश्चराइजर को लगाने के लिए अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ करें। और फिर इस नेचुरल मॉइस्चराइजर को लगाएं। सोने से पहले इसे रोजाना लगाएं। इसे बहुत ज्यादा मात्रा में न बनाएं सिर्फ हफ्ते भर या 15 दिन के लिए बनाएं।