Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Nov 2022 9:30 pm IST


रामनगर: अब ढेला नदी पर नहीं जाएगी जान! लोनिवि ने पुलों का प्रस्ताव शासन को भेजा


लोक निर्माण विभाग रामनगर में हादसों का सबब बने ढेला नदी और कसेरवा नाले पर पुल का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. अब विभाग शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि अगर यहां पर पुल का निर्माण होगा तो हादसों पर लगाम लग सकती है.

बता दें कि रामनगर से ढेला जाने वाले मार्ग पर 2 नाले पड़ते हैं. जो बरसात में जानलेवा साबित होते हैं. इस मॉनसून सीजन में भी ढेला नदी (नाले) पर बड़ा हादसा हुआ था. जहां पंजाब के पर्यटकों से भरा वाहन बरसाती नाले के तेज प्रवाह में बह गया था. जिसमें 9 पर्यटकों की जान चली गई थी. जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया था. इसके अलावा भी बरसात के दिनों में यहां पर हादसे होते रहते हैं.वहीं, कसेरवा नाले पर भी लगातार हादसे होते रहते हैं. जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने दोनों नालों पर आरसीसी पुल निर्माण को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है. जिसमें ढेला नदी पर 180 मीटर लंबी पुल (Bridge Construction on Dhela river) के लिए ₹2326.71 लाख का प्रस्ताव तो कसेरवा नाले के ऊपर 100 मीटर लंबे आरसीसी पुल के लिए ₹1532.21 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा.