Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Oct 2022 9:00 pm IST

राजनीति

चुनाव प्रक्रिया में ‘एक व्यक्ति-एक सीट’ का नियम हो लागू, सुप्रीम कोर्ट से लेकर आयोग की यही मांग


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने केंद्र सरकार को चुनावों में ‘एक व्यक्ति-एक सीट’ का नियम लागू करने का प्रस्ताव नए सिरे से भेजा है। 

इसके पहले 2004 में यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा जा चुका है, लेकिन ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। चुनावों में ‘एक व्यक्ति एक सीट’ नियम लागू करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 यानि रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट, 1951 में बदलाव करना होगा। 

वहीं जनप्रतिनिधित्व कानून के सेक्शन 33 (7) के नियमों के मुताबिक, एक व्यक्ति दो सीटों से चुनाव लड़ सकता है। आयोग ने 2004 में पहली बार केंद्र सरकार को ‘एक व्यक्ति-एक सीट’ का प्रस्ताव भेजते हुए तर्क दिया था कि, अगर एक व्यक्ति दो सीटों से चुनाव लड़ता है और दोनों जगह से जीतने के बाद एक सीट खाली करता है। तो उपचुनाव कराने में फिर खर्च आता है। औऱ ये महज पैसे का दुरुपयोग है। 

आयोग ने इसे देखते हुए सीट छोड़ने वाले निर्वाचित उम्मीदवार को सरकार के अकाउंट में एक निश्चित रकम जमा करने के लिए नियम बनाने की सिफारिश की थी। सूत्रों का कहना है कि, चुनाव आयोग केंद्रीय कानून मंत्रालय के साथ इस मुद्दे पर काम कर रहा है।