Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Jun 2022 4:23 pm IST


रक्तदान दिवस पर 15 युनिट रक्त हुआ जमा


बागेश्वर: स्वास्थ्व विभाग के तत्वावधान में जिला अस्पताल में रक्तदान दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, डिप्टी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. टम्टा ने सभी से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति छह महीने में दोबारा रक्तदान कर सकता है। इसके बाद ब्लड बैंक में रक्तदान का सिलसिला शुरू हुआ। इसमें रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़े लोगों के अलावा एनसीसी कैडेट, एआरटीओ कार्यालय के कर्मी आदि शामिल थे। 15 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जागती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, दीप चंद्र जोशी समेत एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।