Read in App


• Thu, 16 Nov 2023 4:46 pm IST


टमाटरों में फैल रहा काला धब्बा रोग , दाम पर पड़ेगा बड़ा असर


हल्द्वानी। टमाटर की फसल में काला धब्बा रोग (बकाई रॉट) लगने से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। किसान अपने स्तर पर बीमारी को नियंत्रण में करने के लिए दवाओं की स्प्रे तो कर रहे हैं, लेकिन अभी यह बीमारी फैलती जा रही है।
रोग लगने से टमाटर की आवक कम हो गई तो टमाटर के दाम फिर तेजी से बढ़ने लगा है। मंडी में टमाटर 50 से 55 रुपये किलो तो फुटकर बाजार में 70 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गई। मानसून में टमाटर ने खूब रुलाया। उस दौरान लोगों ने टमाटर 200 से 250 रुपये किग्रा तक खरीदा।सितंबर अक्टूबर में धीरे-धीरे कर टमाटर के दाम कम हुए। नवरात्र से पूर्व प्याज के दाम बढ़ने लगे। प्याज वर्तमान में 60 से 70 रुपये किग्रा में बिक रहा है। यही हाल रहा तो आने वाले कुछ दिनों में प्याज की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच जाएगी। प्याज की बढ़ी कीमत से लोगों की नाराजगी शुरू हुई थी कि टमाटर के दाम बाजार में फिर बढ़ने लगा है।व्यापारी दीपक पाठक ने बताया कि टमाटर में काला धब्बा रोग लग गया है। इससे मंडी में टमाटर की आवक कम हो गई है। जिस कारण टमाटर के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं।