जीविका महोत्सव के तहत मरचूला में 5 दिवसीय एंगलिंग कार्यशाला बुधवार को शुरू हो गई है। विधायक महेश जीना ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एंगलिंग में पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं। इसका प्रशिक्षण ले रहे युवा आगे स्वरोजगार कर सकेंगे। एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि इस दौरान विशेषज्ञ स्थानीय युवाओं को एंगलिंग के गुर सिखाएंगे। मुख्य प्रशिक्षक संजीव परोडिया ने एंगलिंग का मतलब मछली मारने से नहीं है। इसके माध्यम से नदी के पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहने वाली पश्चमी राम गंगा में 36 प्रजाति की मछलियां पाई जाती हैं। इनमें सबसे बड़ी गौंच के साथ ही गोल्डन महाशीर जैसी प्रजाति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि महाशीर की भी यहां तीन प्रजातियां पाई जाती हैं। इन सब की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी। यहां गणेश सिंह, विनीत राय, सहायक प्रशिक्षक दीपक राय, दीपेश नेगी आदि मौजूद रहे।