टिहरी : एलपी जोशी को टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड का अधिशासी निदेशक बनाया गया है. आज उन्होंने अपना पदभार संभाला. इससे पूर्व वह टिहरी बांध के द्वितीय चरण के तहत निर्माणाधीन पीएसपी परियोजना और अरुणाचल प्रदेश में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को आवंटित परियोजनाओं के अधिशासी निदेशक के पद पर कार्यरत रह चुके हैं.इसके साथ ही एलपी जोशी को विभिन्न विभागों में कार्य करने साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की कमीशनिंग का अच्छा अनुभव है. एलपी जोशी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ऑनर्स की डिग्री मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर और स्नातकोत्तर (एमटेक) जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग आईआईटी रुड़की से की है.जोशी ने टीएचडीसी इंडिया के विभिन्न निर्माणाधीन एवं आगामी परियोजनाओं के सभी विद्युत परियोजनाओं के डिजाइन एवं इंजीनियरिंग करने में अपना योगदान दिया. जैसे टिहरी के पीएसपी, विष्णुगाड़ हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना, दुकवा लघु जल विद्युत परियोजना और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की जटिल जल विद्युत परियोजना, टिहरी डैम, कोटेश्वर जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में भी अपना योगदान दिया है.