टिहरी : जिला मुख्यालय में छमुंड और बौराड़ी अस्पताल के पास जंगल में शुक्रवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई। कुछ देर में ही आग इंडेन गैस गोदाम के नजदीक पहुंच गई, जिससे गैस गोदाम खतरे की जद में आ गया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू की। इस दौरान वहां कोई भी वन कर्मी नजर नहीं आया।शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अग्निशमन विभाग को छुमंड के जंगल में आग लगने की सूचना मिली। जब तक फायर बिग्रेड वहां पहुंची तब तक जंगल की आग इंडेन गैस गोदाम के काफी नजदीक पहुंच गई थी। अग्निशमन कर्मियों ने बमुश्किल आग काबू की तो इसके बाद आग आईटीआई के नजदीक से बौराड़ी अस्पताल के पास तक पहुंच गई। लीडिंग फायर मैन नजाकत अली ने बताया कि चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह से बुझा दी गई। इस दौरान वहां वन विभाग का कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आया। इस बाबत डीएफओ वीके सिंह ने कहा कि ज्यादातर कर्मचारी काणाताल साइकिल ट्रेक के उद्घाटन में गए थे। अग्निशमन विभाग ने आग बुझा दी है, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।