Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Dec 2022 2:00 pm IST


मां पूर्णागिरि धाम में लादीगाड़ योजना का सर्वे शुरू , पेयजल की कमी होगी दूर


पूर्णागिरि धाम (चंपावत) : मां पूर्णागिरि धाम में पेयजल की कमी को दूर करने के लिए स्वीकृत लादीगाड़ पेयजल योजना का सर्वे शुरू हो गया है। देहरादून के भूगर्भशास्त्री जीडी नैथानी के नेतृत्व में आई टीम ने सोमवार से सर्वे कार्य शुरू किया।मां पूर्णागिरि धाम चंपावत जिले का सबसे बड़ा आध्यात्मिक स्थल है। पेयजल किल्लत मेले की व्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं तक के लिए परेशानी बनी रही है। इसे दूर करने के लिए पूर्णागिरि धाम में दूसरी पेयजल योजना (लादीगाड़ पेयजल योजना) का इसी वर्ष दो अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के बाद एलान किया था। अब योजना के निर्माण के लिए भू-परीक्षण से लेकर अन्य जरूरी कार्य शुरू कराए जा रहे हैं। सोमवार से इसकी शुरुआत हो गई है। सर्वे के दौरान पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, कमलापति पांडेय के अलावा जल संस्थान के सहायक अभियंता बीएस कुआर्बी आदि मौजूद रहे।