Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Nov 2022 4:45 pm IST


शीतकाल में बदरीनाथ में साधू करेंगे साधना


चमोली : परम्परा के अनुसार शीतकाल के लिए बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद हो गये हैं। मान्यता के अनुसार इस अवधि में देवता भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे।शीतकाल में भी बदरीनाथ साधु संत साधना करते हैं। इस बार भी साधु संत बर्फ के बीच बदरीनाथ में तप साधना करेंगे। इस बार बदरीनाथ में कपाट बंद होने पर साधना के लिए अभी 12 साधुओं को अनुमति मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 साधुओं ने शीतकाल में बदरीनाथ में रहने की अनुमति मांगी है। पुलिस और प्रशासन सभी आवेदनों की छान बीन और आवश्यक प्रपत्रों के बाद ही शीतकाल में बदरीनाथ में रहने की अनुमति और स्वीकृति देता है।