DevBhoomi Insider Desk • Mon, 3 Jan 2022 10:00 pm IST
यती नरसिंहानंद और वसीम रिजवी का सरकार पर हमला, दबाव में संतों पर दर्ज हो रहे मुकदमे
धर्म संसद हेट स्पीच विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में जहां उत्तराखंड पुलिस ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, इस पर अब संत समाज आक्रोशित है. ऐसे में हरिद्वार धर्म संसद के संयोजक स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा सरकार मुस्लिम समाज के दबाव में संतों पर मुकदमें दर्ज कर रही है. स्वामी यती नरसिंहानंद गिरी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार इस समय मुसलमानों के दबाव में है. जिसके कारण वह संतों पर मुकदमे करा रही है. इस दुख से बड़ी बात क्या हो सकती है कि हिंदूवादी सरकार कहने वाली सरकार ही संतों पर मुकदमे कर रही है. स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा हम इन मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. संतों का कार्य ही धर्म की रक्षा करना है. जिस पर हम डटे रहेंगे.