Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 4:38 pm IST


खस्ताहाल सड़क से दुर्घटनाओं का सफर, कमर कर रही है दर्द


अल्मोड़ा। शादियों के सीजन में सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ा है लेकिन जिले के आंतरिक सड़कों के हालात लोगों के कमर दर्द का कारण बनी है। नगर के लक्ष्मेश्वर-शैल मार्ग में कई स्थानों पर डामर उखड़ने से गड्ढ़े बन गए हैं। अब तक कई दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढ़ों में रपटकर चोटिल हो चुके हैं। लक्ष्मेश्वर-शैल मार्ग में वाहनों की काफी आवाजाही रहती है। सहालग सीजन में इस मार्ग में वाहनों की दबाव बढ़ा है। सड़क की हालत अच्छी नहीं है। कई स्थानों पर डामर उखड़ चुका है। जिससे सड़क में बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। बरसात और अन्य दिनों बारिश होने पर इन गड्ढ़ों में बारिश का पानी भर जाता है। जिससे सड़क में ही गड्ढ़े बन जाते हैं। इससे सड़क में पैदल चलने वाले राहगीरों और चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी मोबाइल कंपनियों ने केबल डालने के लिए तो कभी पाइप लाइन बिछाने के लिए इस मार्ग को खोदा जाता रहा है। इसके बाद मार्ग के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इससे मार्ग और भी खस्ताहाल हो गया है। सड़क में गड्ढ़े बनने के कारण मरीज और गर्भवतियों को भी दिक्कतें होती है। कई स्थानों पर सड़क किनारे का हिस्सा ध्वस्त है। इससे आए दिन अनहोनी की आशंका रहती है। स्थानीय लोग लंबे समय खस्ताहाल सड़क की मरम्मत करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अब तक सड़क की हालत नहीं सुधरी है।