Read in App


• Tue, 13 Apr 2021 6:01 pm IST


मृतक के भाई, भाभी और भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पिथौरागढ़-तहसील के चचरेत गांव में तीन दिन पूर्व दंपति और उनकी बेटी की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के ससुर चंद्र सिंह अधिकारी ने राजस्व पुलिस में उसके बड़े भाई भगवान सिंह, उसकी पत्नी भावना देवी और पुत्र कमलेश पर हत्या करने का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। राजस्व उप निरीक्षक कविता प्रिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नही आई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन पूर्व चचरेत गांव में चंचल सिंह, उसकी पत्नी सरिता देवी और बेटी गीतांजलि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक चंचल सिंह के ससुर ने दामाद के बड़े भाई के परिवार पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय में धरना दिया था। चंद्र सिंह ने कहा कि यदि उसके बेटी के परिवार की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे एसआईटी से इसकी जांच कराने की मांग उठाएंगे। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्व उप निरीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है। जांच में जो सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।