Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 7:00 am IST


मनोज सरकार ने युगांडा में चल रही पैरा बैडमिंटन में झटका गोल्ड


युगांडा में चल रही अंतराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन में रुद्रपुर के अर्जुन एवार्डी मनोज सरकार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक और गोल्ड मेडल भारत के नाम किया। उनके साथ ही कुल 16 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल, 14 खिलाड़ियों ने सिल्वर व 17 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर देश को गर्वान्वित करने का मौका दिया है। प्रतियोगिता का समापन होने के बाद टीम स्वदेश वापस हो रही हैं। युगांडा में भारतीय टीमों के साथ गए कोच गौरव खन्ना ने बताया कि पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में प्रतियोगिताअिों में खिलाड़ियों ने बेहतरीनखेल का प्रदर्शन किया है। जिसमें कड़े मुकाबजे में हुई प्रतियोगिताओं में देश के लिए गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक झटके हैं। इसमें ओलंपिक में कांस्य पदक विेजता व अर्जुन एवार्डी रुद्रपुर के मनोज सरकार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। कोच ने बताया कि प्रतियोगिता में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली, अबू हुबैदा, अम्मू मोहन क्रमश: दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है।