DevBhoomi Insider Desk • Wed, 30 Mar 2022 11:51 am IST
नेशनल
नासिक में डॉक्टर के निजी गोदाम से मानव अंगों से भरा कंटेनर मिला: मुंबई पुलिस
मुंबई नाका थाने के पीछे हरि विहार सोसाइटी के बंद दुकान में मिले मानव अंगों के मिलने से सोसाइटी में सनसनी फैल गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उन अंगों को महिला डॉक्टर के बेटे ने वहां रखा था. वह ENT विशेषज्ञ है और उसका नाम डॉक्टर किरण विट्ठल शिंदे है. पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि डॉ. शिंदे ने मानव अंगों को एक निजी स्थान पर कैसे और क्यों रखा. यह बंद जगह है और पिछले 20 से 22 सालों से इसको खोला भी नहीं गया था. जिला सर्जन कार्यालय महाराष्ट्र फिजियोलॉजी एक्ट के तहत इसकी जांच करेगा. पुलिस को सोमवार अर्थात मार्च 28 महाराष्ट्र राज्य के नासिक शहर के मुंबई नाका इलाके में एक इमारत के बेसमेंट में स्थित एक बंद दुकान में मानव अवशेष मिले हैं. पिछले कुछ दिनों से दुकान से बदबू आ रही थी जिसके बाद आसपास के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रविवार देर रात अर्थात मार्च 27 को कहा कि बंद दुकान कबाड़ सामग्री से भरी थी. वहां मौजूद जब दो प्लास्टिक के कंटेनर को खोला तो हमें मानव कान, मस्तिष्क, आंख और चेहरे के कुछ हिस्से मिले हैं. फोरेंसिक टीम ने मानव अंग के अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.