Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 1:04 pm IST


आज से नए कोविड अस्पताल में रोगियों की होगी भर्ती


नैनीताल-मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नए कोविड अस्पताल में बुधवार से कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक ने बताया तीन शिफ्टों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। बताया कि पहले कोरोना मरीज एसटीएच में आएगा, वहां से नए अस्पताल में पहुंचेगा। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि नए अस्पताल में रोगियों को भर्ती बुधवार यानी आज से शुरू होगी और 11 जून से सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी शुरू होगी