अमित शाह ने देहरादून में उत्तराखंड सरकार की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया। इससे पहले शाह ने राज्य की 670 बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन किया।
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यानी शनिवार को उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करने पहुंच गए हैं। यहां शाह ने राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ किया है। इसके बाद शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस एक वादा-खिलाफी और विलासिता भोगने वाली पार्टी है। इनका लोकतंत्र से कोई संबंध नहीं है।