Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 10:52 am IST

नेशनल

गुजरात : 762 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार


रात में 762 करोड रुपए के फर्जी बिल बनाकर 137 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में गुजरात एटीएस ने भावनगर के माधव कॉपरलिमिटेड के चेयरमैन नीलेश पटेल को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी लंबे वक्त से नीलेश पटेल को ट्रैक कर रही थी. जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में पहले ही अफजल सिजाणी और मुहम्मद अब्बास, रफीक अली को गिरफ्तार किया था. जबकि नीलेश की तलाश की जा रही थी. नीलेश के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. लेकिन नीलेश फरार चल रहा था. नीलेश ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक भी लगवा दी थी. लेकिन कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली.