हल्द्वानी से एक कैंटर में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बता दें, कि राजस्थान से घरेलू सामान लाद कर हल्द्वानी जा रहे कैंटर वाहन में अज्ञात कारणों के चलते नगला चौराहे पर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वाहन में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.नगला चौराहे पर आज सुबह घरेलू सामान लाद कर हल्द्वानी जा रहे कैंटर वाहन में अचानक आग लग गई. घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने चार वाहनों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. .