Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Oct 2021 7:00 am IST


भुगतान नहीं होने से एंबुलेंस चालक और मालिक परेशान


कोरोनाकाल में आपदा प्रबंधन कार्य को अधिग्रहित किये गए एंबुलेंस चालकों को मानदेय और वाहन मालिक को किराया भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते वह परेशान हैं। आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे वाहन चालकों की स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। इससे उनके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या आ रही है। चालक और गाड़ी मालिकों ने जिलाधिकारी से बकाया भुगतान की मांग की है।

कोरोनाकाल में ग्रामीण जनता की सुविधा को जिला प्रशासन ने सीमांत तहसील क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी को मई 2021 में एक एंबुलेंस उपलब्ध कराई। अस्पताल में एंबुलेंस के लिए चालक की व्यवस्था नहीं होने पर तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के प्रस्ताव पर कूणा निवासी शैलेंद्र खन्ना को अस्थायी चालक रखा। तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी को जारी आदेश में एंबुलेंस चालक के मानदेय भुगतान की व्यवस्था कोविड-19 मद से करने को कहा। शुरुआती चरण में चालक को नियमित रूप से मानदेय भुगतान किया गया, लेकिन पिछले दो माह से उसे मानदेय नहीं मिला।