Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Oct 2021 7:00 am IST

राजनीति

उत्तराखंड चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने आठ विधानसभा क्षेत्रों में घोषित किए प्रभारी


उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी घोषित किए हैं। सोमवार को प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रभारियों के नाम की घोषणा की। अब तक पार्टी 22 विधानसभा प्रभारी बना चुकी है।

धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि धनोल्टी विधानसभा से अमेंद्र बिष्ट, राजपुर से डिंपल सिंह, ऋषिकेश से डॉ.राजे नेगी, भगवानपुर से प्रेम सिंह, मंगलौर से नवनीत राठी, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, चंपावत से मदन महर और नानकमत्ता से सुनीता राणा को प्रभारी बनाया गया है।