श्रीनगर: पुलिस की 20वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता एसएसबी फायरिंग रेंज में चल रही है. प्रतियोगिता में जनपद पुलिस की 7, पीएसी एवं वाहिनियों की 5, एटीएस की 1 समेत कुल 13 टीमों के लगभग 150 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने किया. श्रीनगर फायरिंग रेंज में इन दिनों उत्तराखंड पुलिस की शूटिंग प्रतियोगिता चल रही है. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अब तक आईआरबी का दबदबा रहा है. आईआरबी ने 100 और 200 गज में पदक जीते हैं. पीएसी के शूटर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. आज पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आखिरी दिन है.प्रतियोगिता में 100 गज व्यक्तिगत में आईआरबी (इंडिया रिजर्व बटालियन) के सुधीर ने 46 अंकों से बाजी मारी. दूसरा स्थान आईआरबी के नीरज कुमार को मिला. वहीं 100 गज टीम प्रतियोगिता में आईआरबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरा स्थान भी आईआरबी को ही मिला. 200 गज में आईआरबी के कमल ने बाजी मारी वे प्रथम स्थान पर रहे. 200 गज टीम में आईआरबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 46 पीएसी दूसरे स्थान पर रही.