Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Jun 2022 5:00 am IST


विदेशों में बढ़ी राजस्थान के गोबर की डिमांड, 192 मीट्रिक टन गोबर जाएगा कुवैत


राजस्थान के गोबर की विदेशों  में डिमांड बढ़ रही है। जी हां, दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास स्थित पिंजरापोल गोशाला के गोबर की डिमांड ने केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बढ़ रही है।

ऐसे में अब कुवैत के वैज्ञानिकों ने गाय के गोबर को महत्वा को देखते हुए यहां खजूर के उत्पादन में इसके इस्तेमाल के लिए पिंजरापोल गोशाला को बड़ा ऑर्डर दिया है। कुवैत ने 192 मीट्रिक टन गोबर मांगा है।

बता दें कि वहीं श्रीपिंजरापोल गोशाला के अधिकारी ने बताया कि, भारत में मवेशियों की संख्या करीब तीस करोड़ से अधिक है। ऐसे में हर रोज 30 लाख टन गोबर मिलता है, जिसमें तीस फीसदी को उपला बनाकर पूरी तरह से जला दिया जाता है।

वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन में हर साल गोबर गैस से सोलह लाख यूनिट बिजली बनती है। जबकि चीन में डेढ़ करोड़ परिवारों को घरेलू ऊर्जा के लिए गोबर गैस भेजी जाती है।