विभिन्न मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की कलमबंद हड़ताल 18वे दिन भी जारी रही। गुरुवार को रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के सचिव हरीश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में कर्मी कलक्ट्रेट स्थित रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में धरने पर बैठ गए। कर्मियों ने कहा इतने दिन से वे धरने में बैठे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी वे पीछे नहीं हटेंगे।