Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 1:04 pm IST


पूरी हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियां


चम्पावत: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेल महाकुंभ के तहत गोरलचौड़ मैदान में 22 से 27 नवंबर तक बालक और बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। जिला युवा कल्याण विभाग ने रविवार को गोरलचौड़ मैदान में तैयारियां पूरी की। खेल महाकुंभ के सदस्य जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी ने बताया कि 22 नवंबर को अंडर-14, 17 और 21 में बालिका वर्ग की एथलेटिक्स व बैटमिंटन प्रतियोगिता होगी। 23 को कबड्डी, वालीबॉल, खो-खो 24 को अंडर-14, 17 और 21 बालक वर्ग में एथलेटिक्स, बैटमिंटन, 25 को अंडर-21 कबड्डी, वालीबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। 26 को अंडर-17 बालक की फुटबॉल, इसी ग्रुप में बालक और बालिका की हैंडबॉल, अंडर-14 व 17 बालक बालिका वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। 27 को अंडर-17 बालक, बालिका वर्ग हैंडबाल, अंडर-14 व 17 बालक बालिका टेबल टेनिस और अंडर 21 बालक-बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।