Read in App


• Sun, 1 Sep 2024 9:00 am IST

अपराध

दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


नैनीताल : साइबर ठगों ने फ्रेंड्स कॉलोनी तल्ली हल्द्वानी निवासी कमल गोयल को कमीशन का लालच देकर 16.37 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने एक कंपनी का फर्जी प्रतिनिधि बनकर पहले कमल के खाते में रुपये डाले और झांसे में लेकर उससे लाखों रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार कमल गोयल ने दी तहरीर में बताया कि 15 मई 2024 को अज्ञात व्यक्ति ने उसे एक कंपनी के ग्रुप में जोड़ दिया। इस ग्रुप में प्रोड्क्टस लाइक करने पर कमीशन देने का प्रलोभन दिया गया। 19 जून को उसे ऑनलाइन काम करने को कहा गया। इसमें विवरण भरने पर दो बार में 3000 और 5000 डलवाए और उसी दिन उसके खाते में 10,400 रुपये वापस आ गए।इस पर साइबर ठगों ने उससे 20 जून को चार बार में 3000, 4000, 36,000 और 88,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद रुपये रिकवर करने के लिए कमल से अलग-अलग बैंकों से 3,46,000 रुपये, 1,54,000 रुपये, 5,26,000 रुपये, 4,80,000 रुपये डलवाये। इसके बाद जीती हुई धनराशि निकालने के लिए 4,47,100 रुपये टैक्स जमा करने की बात कही तो कमल को धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ। कमल ने 25 मई को साइबर अपराध शाखा हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई।कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।