मसूरीः ओल्ड मसूरी रोड पर रामतीर्थ आश्रम के पास एक युवती स्कूटी समेत गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक, सहस्त्रधारा क्षेत्र की रहने वाली रिया प्रजापति सुबह करीब 6 बजे कुठाल गेट से राजपुर की ओर जा रही थी. तभी रामतीर्थ आश्रम के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई, जिससे वो स्कूटी समेत खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को खाई से बाहर निकाला और 108 के जरिए देहरादून भेजा. इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया.बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ, उस जगह पर तीव्र मोड़ है. यहां पर करीब 3 सालों से पुश्ता भी टूटा हुआ है, जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं की गई है. इतना ही नहीं यहां पर पहले भी कई वाहन हादसे का शिकार हो चुके हैं, लेकिन संबंधित विभाग आज तक क्षतिग्रस्त पुश्ते को दुरुस्त नहीं कर पाया. जिसके चलते यहां पर हादसे होते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने लोनिवि समेत अन्य जिम्मेदार विभागों पर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.