महाराष्ट्र की उथल पुथल पर अठावले का बयान, " भाजपा इसके पीछे नहीं बल्कि आगे "
रामदास अठावले देश के सबसे सक्रिय राजनेताओं में से एक हैं। अठावले को उनकी विनोदी और रहस्यमयी लघु कविताओं के लिए जाना जाता है। अठावले अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज में तरह-तरह के मुद्दों पर चर्चा करते रहते हैं। वहीँ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे अठावले अपने वही अंदाज में नज़र आये। प्रेस वार्ता के दौरान जब अठावले से सवाल किया गया कि महाराष्ट्र सरकार में पिछले दिनों जो भी हुआ कांग्रेस का कहना है कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है। तो जवाब में अठावले बोले " बीजेपी इसके पीछे नहीं, आगे है ". वहीँ एकनाथ शिंदे पर उन्होंने एक कविता बोल डाली।