रुद्रपुर: लेनदेन के विवाद में भूतबंगला निवासी कारोबारी की तमंचे की नोक पर पिटाई कर दी गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने उसकी दाढ़ी भी पकड़कर घसीटा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। भूतबंगला, वार्ड नबंर छह निवासी सलीम पुत्र अब्दुल मजीद ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि वह मध्यवर्गीय कारोबारी है और रेता, बजरी, ईंट सप्लाई का काम करता है। रम्पुरा निवासी ठेकेदार शंकर कोली उर्फ सुरेन्द्र कोली से प्रभावित होकर उसने उसके बताए अलग अलग साइट पर वर्ष, 2020 से 2021 तक करीब 25 डंपर रेता तथा ईंट की सप्लाई की। कुछ रकम शंकर काेली ने उसे दे दी, जबकि 414065 रुपये शेष है। कई बार उसने शंकर कोली से रुपये मांगे लेकिन वह टालमटोल करता रहा। 17 जनवरी 2022 की सुबह वह पहाड़गंज से अपने साथी अय्यूब अंसारी के साथ किसी के घर जा रहा था। रास्ते में शंकर कोली उसे मिला। जब उसने बकाया रकम मांगा तो उसने उसकी दाढ़ी पकड़कर कई थप्पड़ मार दिए। अय्यूब अंसारी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो शंकर कोली ने तमंचा निकाल लिया। इसके बाद तमंचा उसने उसके सीने पर तान दिया और धमकी देते हुए हमला कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।