अल्मोड़ा। जिले की तत्कालीन कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्या की नाराजगी का खामियाजा मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ. राम गोपाल नौटियाल को भुगतना पड़ा। मंत्री ने प्राचार्य के तबादले को लेकर स्वास्थ्य सचिव को भी पत्र लिखा था। शासन ने बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य पद से डॉ. नौटियाल को हटाकर उन्हें वापस सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी मूल पद पर भेज दिया है।