देश में बेरोजगारी के मोर्चे पर भारी गिरावट आई है। जनवरी में 6.56 फीसदी के बाद 6 महीने में यह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। जुलाई में यह 6.80 फीसदी रही है। जून की तुलना में बेरोजगारी की दर में एक फीसदी की कमी आई है। हालांकि, शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर अभी भी 8.21 फीसदी है, जो मई के बराबर है। जून में यह घटकर 7.30 फीसदी पर चली गई थी।