Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 4:30 pm IST


विद्युत अधिकारी और कार्मिक करेंगे सत्याग्रह


विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के राज्य व्यापी आंदोलन के तीसरी दिन तिलोथ विद्युत गृह गेट मीटिग में कार्मिकों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 जुलाई को यूपीसीएल मुख्यालय देहरादून में होने वाले सत्याग्रह को लेकर हुंकार भारी। गेट मीटिग में वक्ताओं ने कहा कि 20 जुलाई के सत्याग्रह में सभी कार्मिक प्रतिभाग करेंगे। जबकि 27 जुलाई से तीनों निगमों की हड़ताल शुरू हो जाएगी। इस मौके पर एसके थपलियाल, मनोज गुसाईं, अनंत भूषण गैरोला, खिलेश पांडेय, वरुण कुमार, हिमांशु सैनी, सौरभ थपलियाल, उत्तराखंड पावर इंजीनियर एसोसिएशन के अनंत भूषण गैरोला, विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रेम मेहरा, उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के योगेश्वर राणा, ऊर्जा कामगार संगठन के प्रकाश भट्ट, हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज संगठन के आशीष परमार, विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ के अजय राय, बिजली कर्मचारी संघ के जय प्रकाश, ऊर्जा आरक्षित वर्ग के राजेश कुमार , पावर लेखा संघ के अजय कुमार, विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के उपेन्द्र कंडारी, नीरज भद्री मौजूद थे। बैठक की इलम सिंह पंवार व अरविन्द प्रसाद गौड़ की अध्यक्षता में हुई।