Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 May 2023 10:22 am IST


पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को किया गिफ्तार, आगे भी जारी रहेगा अभियान


 जिले में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है. वहीं पुलिस नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुई है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु ने अपना पदभार ग्रहण करते ही जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को नशा मुक्त अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि युवाओं एवं स्कूली छात्रों को नशे की लत से बचाना आवश्यक है. इसके लिए जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले नशे के सौदागरों पर पैनी नजर रखने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. इसी के तहत सीओ विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, एसओजी एवं एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने करबला तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया.