DevBhoomi Insider Desk • Mon, 7 Feb 2022 8:30 am IST
कोरोना के नए मामलों में गिरावट, मौत ने बढ़ाई चिंता
उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में अब गिरावट आने लगी है। राहत इस बात की भी है कि संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, मौत के मामले कम नहीं हुए हैं। पिछले एक सप्ताह में इस लहर के दौरान सर्वाधिक मरीजों की मौत हुई है। माना जा रहा था कि कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा घातक नहीं होगी, मगर मरने वालों की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही। इससे विशेषज्ञ भी हैरत में हैं। कोरोना के आंकड़ों का विश्लेषण कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि राज्य में कोरोना के 99 सप्ताह पूरे हो चुके हैं। 99वें सप्ताह (30 जनवरी-5 फरवरी) में राज्य में कोरोना के 10,950 मामले आए। इससे पहले 98वें सप्ताह (23-29 जनवरी) में यह आंकड़ा 21,330 था। यानी कि नए मामलों का साप्ताहिक आंकड़ा तकरीबन आधा रह गया है। उनका कहना है कि साप्ताहिक संक्रमण दर भी 11.78 से घटकर 6.44 प्रतिशत पर आ गई है। यह तीसरी लहर के ढलान का परिचायक है। दोनों सप्ताह (98वें और 99वें) का विश्लेषण करें तो जांच लगभग बराबर ही हुई है।