Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Mar 2023 10:47 am IST


चारधाम यात्रा सफल बनाने को पुलिस ने कसी कमर


ऋषिकेश: प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए अब कम ही समय बचा हुआ है. वहीं चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस कमर कस चुकी है और यात्रा रूट का निरीक्षण कर रही है. वहीं एसपी ग्रामीण ने नगर क्षेत्र में यात्रा मार्गों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लापरवाही मिलने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर भी एक्शन लेने की बात कही है.बीते दिन एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय शहर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और यातयात व्यवस्था के लिए पुलिस की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कोतवाल खुशी राम पांडे से इंतजामों का फीडबैक लिया. शहर और ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर व आईडीपीएल में बदरीनाथ नेशनल हाईवे का जायजा लिया. हरिद्वार बाईपास का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि शहर और सटे इलाकों में यातायात को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.