Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 4:58 pm IST


सैंट जोसफ स्कूल ने बुजुर्गों को बांटे कंबल


बागेश्वर :  सैंट जोसेफ स्कूल ने क्रिसमस सेवा सप्ताह तहत नीलेश्वर स्थित राजकीय वृद्धआश्रम व समाजकल्याण विभाग के आश्रम पद्धति स्कूल के बच्चों और बुजुर्गों को कंबल,फल, टॉफी बिस्किट और कपड़े अन्य खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर विजय टेलिस ने प्रभु यीशु के बारे में जानकरी दी। इस दौरान सिस्टर फ्लोरिन, कल्पना, सुषमा, नीलम गढ़िया, रोशनी, मीनाक्षी पांडा आदि लोग मौजूद रहे।