अभिनेत्री
ईशा गुप्ता वर्तमान
में आश्रम सीजन 3
में दिखाई दे रही हैं। जिसमें वे एक इमेज बिलडर “सोनिया” की भूमिका निभा रही हैं,
जिसे बॉबी देओल के
किरदार निराला बाबा की इमेज को बदलने के लिए लाया जाता है। अभिनेत्री ने कहा कि
प्रकाश झा की ओर से निर्देशित वेब सीरीज के लिए हां कहना बहुत आसान सी बात थी।
"मैंने
इस शो के बारे में वर्ड ऑफ़ माउथ से बहुत कुछ सुना था। महामारी के दौरान हर कोई
इसके बारे में बात कर रहा था और मैं उस समय दिल्ली में अपने माता-पिता के घर पर थी।
और हर कोई कहता, 'क्या
शो है!' तो
जब प्रकाश झा ने मुझे ये ऑफर किया और सर ने मुझसे कहा,
'यह आपका किरदार है'
मैंने बस इतना कहा,
'मैं कुछ भी सुनना
नहीं चाहती। आप मुझे बस एक रुपया दो और मैं फिर भी ये कर लूंगी।'
मुझे पैसे या
शूटिंग शेड्यूल या मेरी तारीखों के बारे में बिल्कुल भी चिंता नहीं थी। मैंने उसे
वह सब बताया जो मेरे मैनेजर का सिरदर्द है। इस शो में मेरे लिए सब कुछ बेहतर था और
मैं बहुत खुश हूं कि प्रकाश सर ने सोनिया की भूमिका के लिए मेरे बारे में
सोचा।"