Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 10:49 am IST


सिक्किम में हुई वाहन दुर्घटना में उत्तराखंड का लाल शहीद , परिजनों का रो रोकर बुरा हाल


पिथौरागढ़ : उत्तराखंड का लाल सिक्किम में हुई वाहन दुर्घटना में शहीद हुआ है. सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के रहने वाले रविंद्र सिंह थापा शुक्रवार को सिक्किम में हुई सेना के वाहन की दुर्घटना में शहीद होने की खबर आई है. जिसके बाद से उत्तराखंड के लाल के शहीद होने पर हल्द्वानी और धारचूला सहित उत्तराखंड में शोक की लहर है.शहीद रविंद्र सिंह थापा के चाचा भूपेंद्र थापा ने बताया कि रविंद्र के पिता का पहले ही निधन हो चुका है. उनके परिवार में उनकी मां और उनकी पत्नी सहित एक बेटा और एक बेटी है. उनकी मां धारचूला में ही रहती हैं. उनकी पत्नी और बेटा बेटी हल्द्वानी में रामपुर रोड पंचायत घर के पास रहकर पढ़ाई करते हैं. उन्होंने बताया कि रविंद्र 2007 में सेना में भर्ती हुए थे. वो अलग-अलग कई जगह तैनात रहे हैं.शहीद रविंद्र सिंह थापा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव के श्मशान धारचूला में किया जाएगा. रविंद्र सिंह थापा के शहीद होने के बाद उनके परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है, वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है. रविंद्र सिंह थापा के शहीद होने की खबर के बाद उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है.