Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Dec 2021 6:43 pm IST


किसान दिवस पर स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि



पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के 119 वें जन्म दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जाट एकता मंच की ओर से राजधानी दून में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई जिसके बाद उनकी प्रतिमा पर जाट समाज के लोगों ने माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जगवीर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह किसानों और मजदूरों के सच्चे हितेषी थे साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को भी आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होने आगे कहा कि उनकी सोच थी कि हर वर्ग का व्यक्ति किसान बने इसके लिए उत्तर प्रदेश में किसान उन्मूलन प्रथा लागू करायी। इस मौके पर सभी ने  चौधरी चरण सिंह का अनुसरण करते हुए एकजुट होकर साथ चलने का भी संकल्प लिया है। बता दे राष्ट्रीय जाट एकता मंच ने प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की है कि किसी सरकारी संस्था का नाम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के नाम से किया जाए।