Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 6:30 am IST


खुद को एमडीडीए का अधिकारी बताकर मांगे 80 हजार रुपये


खुद को एमडीडीए का अधिकारी बताकर दो शातिरों ने मकान का नक्शा गलत बताकर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये मांगे। आरोपितों ने कार्रवाई का डर दिखाकर पीडि़त से 50 हजार रुपये वसूल लिए। रविवार को एक आरोपित 30 हजार रुपये लेने के लिए निर्माणाधीन मकान में आया था। इस दौरान मकान मालिक ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश कर रही है।

अभिषेक निवासी ऋषिनगर अधोईवाला ने रायपुर थाने में तहरीर दी कि उनका आमवाला में मकान निर्माणाधीन है। मकान का नक्शा एमडीडीए से पास हो चुका है। 31 दिसंबर को मकान में दो व्यक्ति पहुंचे। उन्होंने अपने नाम रवि रंजन व सुधांशु पांडे बताया। कहा कि वे दोनों एमडीडीए के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि मकान का नक्शा गलत है। कार्रवाई नहीं करनी है तो उन्हें 80 हजार रुपये देने पड़ेंगे। इसके बाद आरोपितों ने डरा-धमकाकर अभिषेक से 50 हजार रुपये ले लिए। शक होने पर पीडि़त एमडीडीए पहुंचा, जहां दोनों व्यक्तियों के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि वहां कोई इन नामों के अधिकारी ही नहीं हैं। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस पर रायपुर थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को आरोपित रवि रंजन शेष 30 हजार रुपये लेने के लिए निर्माणाधीन मकान में आया था। इस दौरान पीडि़त ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।