Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 May 2022 9:30 pm IST


22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, आज रवाना हुआ पहला जत्था, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल रहे हैं. आज ऋषिकेश गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो जाएगा. वहीं, कपाट खुलने से पहले हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पहली बार स्ट्रीट लाइटों से जगमगा रहा है. सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने इस पवित्र धाम आने वाले यात्रियों की संख्या को सीमित किया है. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि, इस साल हर रोज 5 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि इस यात्रा पर आने वाले सभी यात्री अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और ये सभी के लिए अनिवार्य भी होगा. अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आप उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के जरिए पंजीकरण कराना होगा. श्रद्धालु मोबाइल एप्लीकेशन Tourist Care Uttarakhand के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.