Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 8:55 am IST


लोनिवि कनिष्ठ सहायक से सरकारी आवास खाली कराया


नैनीताल-राजस्व और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में लोनिवि ने बड़कोट (उत्तरकाशी) स्थानांतरित कनिष्ठ सहायक से लोअर मालरोड स्थित सरकारी आवास खाली करा दिया है।
अमित परिहार यहां लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय में मृतक आश्रित कोटे से कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात थे। विभाग ने उन्हें लिंक मार्ग स्थित प्रेरणा सदन के पास लोनिवि आवासीय कॉलोनी में सरकारी आवास आवंटित किया था।